KERALA: अब श्रद्धालु कर सकेंगे सबरीमला मंदिर के दर्शन, 6 महीनों के बाद खुले पट

सबरीमला (केरल)। कोविड-19 के कारण सभी कुछ थम सा गया था पर अब पुन: सब कुछ फिर से सामान्य होता दिख रहा है। इसी दौरान केरल के प्रसिद्ध अय्यपा मंदिर को शनिवार भक्तो के लिए खोल दिया गया। आप को बतादें कि श्रद्धालु इस मंदिर के खुलने का इतजार पिछले 6 महिनों से कर रहे थे। सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। जिसके बाद ही वे भगवान अय्यपा के दर्शन कर सकते है साथ ही मंदिर में मास्क लगाना भी अनिवार्य है। बिना मास्क के श्रद्धालु दर्शन नही कर सकेंगे।


दरअसल शुक्रवार को मंदिर मासिक पूजा के लिए खोला गया था जिसके बाद शनिवार को मंदिर नें श्रद्धालुओं को भी दर्शन की अनुमति दी। जानकारी के द्वारा बतादें कि श्रद्धालु सिर्फ 21 अक्टूबर तक ही मंदिर में पूजा-अर्चना कर सकते हैं। यदि किसी कारण वश श्रद्धालुओं के पास कोरोना की रिपोर्ट नही है तो उन्हे ततकाल में अपनी रैपिड एंटीजन जांच करानी होगी।
वहीं आप जान लीजिए कि 10 से 60 वर्ष की उम्र के लोग जो दर्शन करना चाहते है उनके पास पहाड़ी पर चढ़ाई करने के लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र होना चाहिए क्योंकि मंदिर पहाड़ पर स्थित है। इस बार कोरोना के चलते श्रद्धालु निलक्कल, सन्निधानम एवं पांबा में नही रुक सकेंगा।

LIVE TV