Keral: मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट कहा, इस दौरान घर पर ही रहे

केरल के कई हिस्सों में हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले समय में बारिश में कमी आ सकती हैं। लेकिन पूर्वी क्षेत्रों में 19 और पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में 20 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना हैं।

केरल के कुछ हिस्सों में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कते हो रही हैं। भारी बारिश होने की वजह से सड़को पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। जिससे आने-जाने वालों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग ने बताया की केरल के जिन हिस्सों में बारिश हो रही हैं। आने वाले दिनों में इसमें कमी आ सकती हैं।

केरल के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकारियों ने कहा की केरल के कुछ हिस्सों मे 24 घंटों भारी बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई हैं। जिसके चलते कुछ इलाकों में थोड़ी तो, कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती हैं। इन सभी को देखते हुए NDRF को तैनात कर दिया गया हैं ताकि किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो। लगातार बारिश होने के कारण कई लोग लापता हैं कूट्टीकल और केक्कायार में शनिवार को भारी बारिश होने की वजह से भूस्खलन हो गया था। जिसके लिए आपदा मोचन बल को तैनात किया गया हैं। ताकि जान-माल का ज्यादा नुकसान ना हो। वहीं इस भूस्खलन में 12 से ज्यादा लोग लपता हैं

LIVE TV