
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार (22 नवंबर) की देर शाम एक ऑटो ड्राइवर के न्योते पर उसके घर खाना खाने पहुँचे। इस दौरान केजरीवाल (Kejriwal) ने बताया कि, “मेरे को भी उम्मीद नहीं थी। ऑटो ड्राइवर के साथ जो मीटिंग चल रही थी, यह खड़े हुए, इन्होंने हाथ उठाया तो मुझे लगा कि ये कोई सवाल पूछेंगे, लेकिन इन्होंने कहा कि क्या मेरे घर खाने के लिए आएंगे? तो मैंने कहा हाँ ज़रूर आएंगे। इन्होंने बहुत प्यार से बुलाया तो कोई ना कर ही नहीं सकता था। अब मैं, भगवंत जी, हरपाल चीमा जी इनके घर खाने के लिए आए हैं।”

उन्होंने आगे कहा की, “जितनों के घर जा सकता हूं, मैं जाऊंगा। यह मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात होगी। दिलीप तिवारी (ऑटो चालक) को अब मैंने पूरे परिवार के साथ न्योता दिया है कि अब यह मेरे घर पर डिनर करने आएंगे। इनके पिताजी सब्ज़ी की रेहड़ी लगाते हैं, इन्होंने बताया कि मैं अपने पिताजी को भी नहीं बता पाया। अभी थोड़ी देर में पिता जी आएंगे तो उनको पता चलेगा”

भगवंत मान ने कहा कि, ‘हम यहँ किसी फ़ायदे के लिए नहीं आए हैं, इसके (ऑटो चालक) प्यार को देख कर आए हैं। चुनाव चलते रहेंगे, लेकिन जिस प्यार से दिलीप तिवारी ने न्योता दिया, कोई कैसे मना करता।’
ऑटो चालक दिलीप तिवारी ने कहा कि, ‘मैं बहुत खुश हूँ, नर्वस नहीं हूँ। मैं अपनी खुशी बयाँ नहीं कर सकता। मेरे दिल में आया कहने के लिए तो मैंने कह दिया। मैं पार्टी का वॉलिंटियर नहीं हूं, लेकिन इनका बहुत बड़ा फ़ैन हूँ।’
यह भी पढ़ें- ‘गोली मारनी है तो 1 नहीं 6 मारिए’: Asaduddin Owaisi