KBC के शो में इंफोसिस की चेयरपर्सन ने बयां की अपनी जिंदगी की कहानी , भावुक हुए अमिताभ बच्चन…

बॉलीवुड दुनिया के शहनशा अमिताभ बच्चन का शो “कौन बनेगा करोड़पति” में जितने भी प्रतिभागी आए हैं उनकी जिंदगी बड़े ही दुःख – दर्द से बीती है। जहां सभी प्रतिभागी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कहानी को दर्शकों को बयां किया हैं।
बतादें की कौन बनेगा करोड़पति शो का सीजन 11 का आखिरी एपिसोड 29 नवंबर को प्रसारित हुआ हैं। जहां इस शो का खास अंदाज़ शो की टीआरपी बढ़ाने में कामयाब रहा हैं।
वहीं आखिरी एपिसोड में कर्मवीर प्रतियोगी के रूप में इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति ने शिरकत की। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई किस्से शेयर किए।

सुधा ने शो में वो किस्सा बताया जिसे सुनकर दर्शक भावुक हो चुके हैं। उन्होंने अपने पति को कंपनी खोलने के लिए बचाए हुए दस हजार रुपये दे दिए। सुधा ने बताया कि उनकी मां ने कहा था कि अपने पति को बिना बताए पैसे बचाने चाहिए ताकि मुश्किल समय में ये काम आ सके। सुधा ने कहा कि जब मेरे पति ने मुझसे कंपनी खोलने के लिए पैसे मांगे तो मैंने बचाए हुए दस हजार रुपये उन्हें दे दिए।

वहीं इसके बाद सुधा ने जेआरडी टाटा को उनके मुंबई पते पर एक पत्र लिखा। लेकिन उन्हें इंटरव्यू के बाद ये जॉब मिल गई लेकिन एक दिन उन्होंने अचानक नौकरी छोड़ने का निर्णय कर लिया। सुधा ने जॉब छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि वे अपने पति के साथ इंफोसिस बनाने जा रही हैं तो जेआरडी टाटा ने उनसे कहा- जब तुम अमीर हो जाना तो तुम समाज के लिए कुछ अच्छा करना। सुधा मूर्ति ने खुद को एक कम खर्चीली पत्नी बताते हुए सोशल वर्क में आनंद लेने वाली महिला बताया।

दरअसल सुधा मूर्ति में बताया कि वो फिल्म देखने की बेहद शौकीन हैं। वो फिल्म में निर्देशन और एडिटिंग को भी बारीकी से देखती हैं। जहां उन्होंने साल के 365 दिनों में 365 फिल्में देखी हैं। वहीं सुधा मूर्ति ने करीब 33 किताबें लिखी हैं और इंफोसिस फाउंडेशन के जरिए 60 हजार लाइब्रेरी की स्थापना की है।

LIVE TV