Kashmir: बर्फबारी के समय में सेना का दरियादिली अभियान, मुश्किलों को दूर करने के लिए छेड़ा यह अभियान

वैसे तो भारतीय सेना चौबीसो घंटे अलर्ट पर रहती है। गर्मी, बरसात, बाढ़,सुनामी हो या सर्दी भारतीय सेना हर समय हर पल अपने वतन के लिए जान हथेली पर लेकर हमेशा तत्पर रहती है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से लोहा ले रही भारतीय सेना सर्दियों के महीनों में बर्फबारी से प्रभावित प्रदेश के इलाकों में लोगों की खैरियत पूछने में भी आगे है। सेना ने इस समय प्रदेश के दूर दराज इलाकों में लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए खैरियत पेट्रोल अभियान छेड़ रखा है।

जम्मू-कश्मीर के कई दूरदराज इलाके सर्दियों में भारी बर्फबारी के वजह से जिला मुख्यालयों से कट जाते हैं। इस अभियान के माध्यम से प्रेरणा क्षेत्र के लोगों एवं उनके मवेशियों के लिए मेडिकल कैंप आयोजित कर रही है। सेना की स्थानीय बटालियन सुरक्षा व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी संभालने के साथ गावों तक पहुंचकर लोगों की मदद भी कर रही है।

भारतीय सेना ने कश्मीर के बारामूला जिले में खैरियत अभियान चलाकर रफियाबाद में लोगों के घरों तक जाकर उन्हें मेडिकल सुविधाएं दे रही है। सेना दिसंबर महीने से लगातार ऐसे अभियानों का आयोजन कर अपने-अपने इलाकों में लोगों का हालचाल ले रही है।

आप को बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने के साथ सड़क हादसों के घायलों की भी मदद की जा रही है। गत दिनों सेना ने रामबन के नचलाना में ट्रक खाई में गिरने के बाद 4 घायलों को बचाया था। इससे पहले सोनामर्ग के निकट हिमस्खलन की चपेट में आ गए वाहनों में सवार लोगों को भी सेना ने मुहीम चलाकर बचाया था।

LIVE TV