विवादों में घिरे कानपुर के करौली बाबा, एक डॉक्टर ने दर्ज करवाया मुक़दमा
कानपुर: बागेश्वर धाम वाले बाबा के चर्चाओं में रहने के बाद अब कानपुर के करौली बाबा विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। करौली बाबा के खिलाफ नोएडा के रहने वाले एक डॉक्टर द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन पर आरोप है कि बाबा के चमत्कार को नकारने पर बाबा ने अपने सेवादारों से डाक्टर की पिटाई करवाई दी।
ज़ख़्मी हालत में डॉक्टर ने जारी किया वीडियो
पीड़ित डॉक्टर ने घटना के बाद अपना एक वीडियो भी जारी किया जिसमे वे ज़ख़्मी हालत में नज़र आ रहे हैं, वीडियो में ये साफ़ नज़र आ रहा है की डॉक्टर को हमले में गहरी चोटें आई है, फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और देखना ये होगा की पुलिस आगे क्या करवाई करती है।
14 एकड़ में फैला हुआ है बाबा का साम्राज्य
हालांकि बाबा इन तमाम आरोपों को निराधार बता रहे हैं। बाबा का कहना है कि यह सब उनके खिलाफ षडयंत्र के तहत किया गया और इसमें दवा माफियाओं का हाथ है। करौली गांव जो कानपुर मुख्यालय से तकरीबन 20 किमी की दूरी पर है वहां 14 एकड़ में फैला बाबा का आश्रम भीड़ से हमेशा भरा रहता है।लोगों का कहना है की देश ही नहीं विदेशों से भी यहां रोजाना हजारों की संख्या में भक्त आते हैं।
आश्रम में हर चीज़ का है फिक्स रेट
करौली बाबा के आश्रम में हर चीज़ का फिक्स रेट है, टोकन कटवाने के बाद आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी । आश्रम में बाबा से मिलने से लेकर यज्ञ-हवन तक हर चीज के लिए रसीद की व्यवस्था है। यहां जो भी भक्त आता है उसे सबसे पहले 100 रुपए की रसीद कटवानी पड़ती है। इसके बाद अन्य चीजों के लिए अलग-अलग रेट पहले से ही तय है, हवन का खर्चा 5 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक है। बाबा का दावा है कि वह शिव की शक्ति और तंत्र से लोगों का इलाज करते हैं। लोग उनके इलाज से पूरी तरह से ठीक होते हैं। इसी के चलते साध्य और असाध्य रोगों से पीड़ित तमाम लोग उनके पास आते हैं।
तंत्र-मंत्र से इलाज का दावा
जानकार की माने तो संतोष सिंह भदौरिया बाबा बनने से पहले किसान नेता थे। उन्होंने करौली में थोड़ी सी जमीन खरीदी और वहीं पर शनि भगवान का मंदिर बनवा दिया। इसके बाद थोड़ी और जमीन खरीदकर आश्रम निर्माण का काम शुरू करवाया गया। पहले वह आयुर्वेदिक डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करते थे, हालांकि बाद मं तंत्र-मंत्र कर लोगों के इलाज का दावा करने लगे।