वीडियो: कर्नाटक के सीएम और मैंगलोर की मेयर के बीच हुआ ‘कराटे वार’
नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और मैंगलोर की मेयर कविता सनिल ने स्थानीय नेहरू मैदान में शनिवार को ओपन कराटे टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम आत्मरक्षा स्कूल की तरफ से आयोजित किया गया था।
वहीं कविता सनिल और सिद्धरमैया उद्घाटन के मौके पर एक दूसरे पर कराटे के दांव आजमाते नजर आए। उद्धाटन के दौरान दोनों ही नेताओं ने रिंग में पहले तो कराटे के पोज दिए और फिर कुछ ही क्षणों बाद दोनों ने मजाकिया लहजे में एकदूसरे पर कराटे का एक-एक वार भी किया।
मोदी जी नहीं संभल रहा शासन तो छोड़ दो सिंहासन: राहुल
एएनआई के ट्विटर हैंडल पर अपलोड हुए वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि कैसे पहले मेयर कविता सनिल ने कर्नाटक सीएम के पेट पर कराटे का वार किया और उसके तुरंत बाद सिद्धारमैया ने भी मेयर के पेट में वार किया।
रसोई गैस की कीमत बढ़ाने पर राहुल का मोदी पर निशाना
वही उद्घाटन के बाद इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए कराटे प्रशिक्षण अहम है। आगे उन्होंने कहा कि, कराटे प्रशिक्षण खास तौर पर महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। महिलाओं से में यही कहना चाहूँगा कि वे ज्यादा-ज्यादा से तादात में इस प्रशिक्षण का हिस्सा बने ताकि आप इस प्रशिक्षण के जरिए अपराधियों का सामना करने से सक्षम हो सके।
देखें वीडियो-
#WATCH Mangalore: Karnataka CM Siddaramaiah and Mayor Kavita Sanil at Indian Karate Championship 2017 (04.11.2017) pic.twitter.com/PwdGMQtQgu
— ANI (@ANI) November 5, 2017