कपिल के सेट से एक और सेलिब्रिटी बिना शूट किए लौटा
मुंबई। कपिल शर्मा के शो पर इन दिनों सेलिब्रिटीज का लौट जाना ट्रेंड हो गया है। कभी कोई सेलिब्रिटी नाराज हो जाता है, तो कभी कपिल की तबियत खराब हो जाती है। इस बार कपिल के शो के सेट पर कुछ ऐसा हुआ है कि मनोज तिवारी को शूट किए बिना ही लौटना पड़ा।
इससे पहले कई सेलिब्रिटीज कपिल के शो से बिना शूट किए वापस लॉट चुके हैं। बीते कुछ महीनों में शाहरुख खान और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स के साथ ऐसा हो चुका है। हालांकि अर्जुन तो दोबारा कपिल शो पर पहुंचे भी थे लेकिन शाहरुख हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर नजर ही नहीं आए।
यह भी पढ़ें: ‘न्यूटन’ का नया पोस्टर लॉन्च, सामने आई ट्रेलर की लॉन्च डेट
इससे पहले तो हर बार कपिल की खराब तबियत शूट कैंसल होने की वजह होती थी लेकिन इस बार मामला कुछ और है। असल में मुंबई में कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से मनोज तिवारी को बिना शूट किए लॉटना पड़ा। कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से शो की शूटिंग कैंसिल हो गई थी।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाईं सेलिना के ‘बेबीमून’ की तस्वीरें
मनोज तिवारी के मुताबिक, ‘मैं द कपिल शर्मा शो में एक भोजपुरी एपिसोड की शूटिंग के लिए गया था। लेकिन मुझे कपिल की तरफ से शूटिंग कैंसिल होने का कॉल आया था। हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई कि मनोज को दोबारा शूटिंग के लिए बुलाया जाएगा या नहीं।‘
बता दें, इन दिनों मुंबई में सिने के कर्मचारी सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल की वजह से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के काम पर काफी बुरा असर पड़ा रहा है। इस हड़ताल में स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट, टेक्नीशियन, कैमरामैन, आर्ट डायरेक्टर, सेट डिजायनर, मेकअप आर्टिस्ट, फोटोग्राफर शामिल हैं।