पीएम मोदी ने दी ‘शहंशाह’ को जन्मदिन की बधाई, किया शानदार ट्वीट

नरेंद्र मोदीनई दिल्ली : लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन की खुशी चारों तरफ फैले उनके फैंस के चेहरे पर साफ-साफ दिखाई दे रही है. महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन इस बार कुछ ज्यादा ही खास है क्योंकि यह उनका 75 वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.

उनके फैन्स इतना खुश हैं कि उन्हें बधाई देने के लिए रात से उनके घर के सामने इकट्ठा हो गये हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके जन्मदिन पर ट्विटर के माध्यम से बधाई देते हुए लिखा कि  सिनेमाई प्रतिभा और कई सामाजिक पहल को समर्थन देने के लिए देश को उन पर गर्व है और साथ ही उन्होंने उनके लम्बी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना भी की. अपने दमदार अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले फिल्मों के अमिताभ ने पहली बार 1970 में जंजीर और दीवार जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी.

इस उम्र में भी वे फिल्म इंडस्ट्री काफी एक्टिव रहते हैं. बिग बी सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर के सहारे जिंदा हैं. हेपेटाइटिस इंफेक्शन के कारण उनका 75 प्रतिशत लिवर खराब हो चुका है.

यह भी पढे़ंः #Bigboss11 : प्यार की बंदगी में डूबे बिग बॉस के पुनीश शर्मा

सिर्फ इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें मांसपेशियों संबंधी एक बीमारी माएस्थेनिया ग्रेविस से भी ग्रस्त बताया गया. इसमें मांसपेशियों का नर्वस सिस्टम से कनेक्शन टूट जाता है. ये बीमारी उन्हें एक्सीडेंट के बाद दवाइयों का अत्यधिक सेवन करने की वजह से हुई. इसकी वजह से वह मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो गए.

इतना बीमार होने के बाद भी बिग बी ने हिम्मत नहीं हारी और इतना लम्बा रास्ता तय किया. अपने शानदार अभिनय से उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पुरुस्कारों को अपने नाम किया है.

 

LIVE TV