
कॉपिल शर्मा को कौन नही जानता, सभी उनको बहुत पसंद करते है। कपिल ने अपने जीवन में इस मुकाम को पाने के लिए काफी कुछ किया है। कपिल नें अपने खुद के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने लिए जगह बनाई है। कपिल के कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो, किस-किस को प्यार करूँ और फिरंगी के बाद अब वे डीजिटल डब्यू करने के लिए तैयार हैं। सूत्रो के अनुसार कपिल अब जल्द ही एक वेब सीरीज में काम करते हुए दिखेंगे। सूत्रों का कहना है कि कपिल नें इस वेब सीरीज में काम करने के लिए बहुत ज्यादा फीस चार्ज की है। कपिल नें इतनी भारी फीस चार्ज कर कई सितारों को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, कुछ यूँ हुआ कि बीते दिनों कपिल शर्मा के शो पर शत्रुध्न सिन्हा अपने बेटे के साथ आए थे। शो के दौरान सभी नें खूब बातें की जिसके साथ ही कृष्णा अभिषेक यानी सपना नें बातों-बातों में कपिल की भारी फीस की बात छेड़ दी। सपना नें कपिल के वेब सीरीज में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करनें की बात कही। वहीं इतनी भारी रकम चार्ज करनें पर सपना नें कपिल की खूब तांग खीची।

कपिल की ज्यादा फीस वाली बात को मजाक नही कहा जा सकता क्योंकि कपिल अब बहुचरचित अभिनेताओं में से एक है। यदि वे कोई वेब सीरीज करते भी है तो इसमें किसी भी आश्चर्य की बात नहीं कि वे एक बड़ी फीस चार्ज करेंगा। आपकों बतादें कि फिलहाल, अभी उन्की इस भारी फीस की बात शो के दौरान किया गया मज़ाक ही था पर शायद कृष्णा अभिषेक नें मजाक करते हुए कपिल की पोल खोलने के साथ ही हम सभी को उनका राज़ बताया है।