कपिल ने नहीं टीम ने डिलीट किया ट्वीट, सामने आया एक और…

मुंबई। काला हिरण शिकार मामले में जबसे सलमान खान को सजा सुनाई गई है हर कोई दुखी और गुस्‍से में है। इस बात का असर वैसे तो उनके सभी चाहने वाले और करीबियों पर हुआ है। बीते दिन इस बात को लेकर कपिल शर्मा सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहे हैं। सलमान की सजा के बाद किए गए कपिल के धड़ाधड़ आपत्तिजनक ट्वीट्स ने सबको हैरान कर दिया।

काला हिरण शिकार

कपिल के गुस्‍से से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन किसी को भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि कपिल की ओर से ऐसा कोई रिएक्शन सामने आएगा। ट्वीट्स के जरिए कपिल के गुस्‍से का जो ज्‍वालामुखी फूटा है वह साफ जाहिर कर रहा है कि उनके अंदर ये आग अभी नहीं बहुत पहले से जल रही थी।

कपिल ने पहले तो सलमान को दी गई सजा पर सवाल उठाए। उसके बाद कपिल ने मीडिया पर जमकर कड़े शब्दों की बौछार की। साथ ही कपिल ने सिस्टम को मां की गली भी दे डाली। लेकिन कुछ देर में ही ट्वीट को अकाउंट से हटा दिया गया था। लेकिन तबतक कपिल की गली से भरी प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट ले लिया गया था। बीते दिन उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट बुरी तरह वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ेंसलमान के सपोर्ट में फिर दिखा नशेबाज कपिल, न्याय व्यवस्था को दी भद्दी गालियां

अब उन डिलीट ट्वीट के सच से पर्दा उठाते हुए कपिल ने एक और ट्वीट कर डाला। उन्‍होंने लिखा कि, ‘ मैंने जो भी लिखा था अपने दिल से लिखा था… मेरी टीम ने मेरे वो सभी ट्वीट डीलीट किए… लेकिन मैं इस कुत्‍ते बिकाऊ रिपोर्टर से डरने वाला नहीं हूं… वो कुछ रुपयों के लिए किसी के बारे में कुछ भी लिख सकता है। बेशर्म।’

बता दें, कपिल की लाइफ में कुछ भी बीते दिनों से ठीक नहीं चल रहा। कपिल का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल भी कुछ खास धमाल नहीं मचा पाया। वहीं कपिल अभी भी अपनी पुरानी टीम को मिस करते हैं।

सलमान को 20 साल पुराने काला हिरण केस में 5 अप्रैल को सजा सुनाई गई है। सलमान को पांच साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। सलमान को जमानत नहीं मिल पाई है।

काला हिरण शिकार

काला हिरण शिकार

LIVE TV