कन्नौज:डिवाइडर से टकरा पलटी कार में टकराई कार, नौ घायल

लखनऊ से खाटू श्याम जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना सोमवार शाम पांच बजे के करीब की है जहां डिवाइडर से टकरा कर कार पलट गई। उसी कार के पीछे से आ रही एक दूसरी कार भी उससे से टकरा गई हादसे में एक परिवार के चार लोग समेत नौ घायल हो गए हो गए।

खाटू श्याम दर्शन को जा रहे एक परिवार को हादसे का शिकार होना पड़ा सड़क पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई हादसा और भीषड़ तब हो गई जब पीछे से ही आ रही एक दूसरी कर पलटी हुई कार से टकरा गई, हादसे में लखनऊ थाना गुंडवा कुर्सी रोड के सांई अस्पताल के करीब गौरा बाग निवासी धीरेंद्र सिंह अपनी कार से खाटू श्याम के दर्शन कर ने जा रहे थे।

साथ में पत्नी रुची सिंह, पुत्री श्रृष्टी व अनवी भी थी। इसी दौरान लखनऊ के ही विकास नगर कुर्सी रोड बटाह सेक्टर 14 निवासी आकाश राजपूत अपनी कार से खाटू श्याम दर्शन को जा रहे थे। उनकी भी कार पहले से पलटी कार से जा टकराकर दूसरी लेन पर जाकर पलट गई। उनके साथ में अनिल राजपूत राजेश, विशाल राजपूत, आनंद वर्मा भी थे। पांचों लोगों को मामूली चोट आईं है।

सूचना पर पहुंचे यूपीडा सुरक्षा अधिकारी शशीकांत मिश्रा, यूपी 112 डायल के उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, थाना पुलिस ने एक परिवार के चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा बाकी घायलों का मौके पर इलाज किया गया और क्षतिग्रस्त कारों को क्रेन की मदद से थाना तालग्राम भेजा गया।