सीएमएस के बाहर प्रदर्शनकारियों ने निकाला कैंडल मार्च, एबीवीपी छात्रों ने की नारेबाजी

रिपोर्ट- सैय्यद अबू तलहा

लखनऊ। राजधानी के प्रतिष्ठित स्कूल के बाहर कल हुए मामले को लेकर अभिभावकों और एनजीओ ने सीएमएस अलीगंज में स्कूल के बाहर कैंडल मार्च निकाल प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर स्कूल  प्रशासन और पुलिस से स्कूल  मे पढ़ने वाले बच्चो की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन किया गया| प्रदर्शन के माध्यम से पुलिस से पूरे मामले मे सही कार्वारही की मांग की|

प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों का कहना था की बीते 2 दिन पहले बच्ची के साथ स्कूल  में गलत काम किए जाने  की सूचना आई थी जिसके बाद कल अलीगंज पुलिस और स्कूल प्रशासन ने  ऊंची पहुंच के चलते मामला दबा दिया था| लेकिन आज जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के अभिवावकों को जब आज जानकारी हुई तो उनको अपने बच्चो की सुरक्षा की चिंता होने लगी जिसके चलते आज देर शाम अभिवावकों ने मामले के विरोध में एक कैंडिल मार्च का आयोजन किया था।

प्रदर्शन की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर सीओ सहित आला पुलिस अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर बच्चो और अभिवावकों को समझने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकरी मानने को तैयार नहीं थे| प्रदर्शनकारियों और पुलिस में बहस छिड़ गई और पुलिस ने सभी को हटाने के लिए हल्क़ा बल प्रयोग किया| जिसके चलते कई छात्रों को हलकी फुलकी चोटें भी आई|

यह भी पढ़े: रामगंगा की कटान में बह गया प्राथमिक विद्यालय, गांव छोड़ रोड पर आए हजारों ग्रामीण

सड़क जाम के दौरान लोगो को बहुत परेशानी उठानी पड़ी इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने एक गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला| वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी को किसी तरह समझा बुझा कर सड़क जाम ख़त्म कराया ही था कि पुलिस को सूचना मिली कि  एबीवीपी के छात्र नेताओं ने स्कूल पहुंचकर जबरदस्ती स्कूल  मे दाखिल हो तोड़फोड़ कर दी है और उसके बाद स्कूल के बाहर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारे लगने लगे यह प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा| पुलिस की माने तो यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमारे पास पीड़ित परिवार की तरफ से  किसी भी प्रकार की कोई कंप्लेंट नहीं दी गई है।

LIVE TV