बादशाह के ‘करेजा’ ने यू-ट्यूब पर मचाया धमाल, बन गया नंबर 1
मुंबईः रैपर बादशाह एक बार फिर अपने गाने से इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इस गाने ने आते ही धमाका कर दिया है. ये गाना यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर है. बादशाह की एल्बम ओ.एन.ई (ओरिजिनल नेवर एंड्स) का गाना ‘करेजा करेजा’ 8 जनवरी को लॉन्च किया गया था. इस गाने को 24 घंटे के अंदर एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
इस गाने को बादशाह ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘नया साल, नया माल, करे जा…चेक करो.’ इस सॉन्ग को बादशाह ने ही लिखा है और गाया है. उनके साथ आस्था गिल भी इस गाने में हैं.
‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो’ जैसे गानों से युवाओं के दिलों पर राज कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : #BB11: फिनाले से पहले चकनाचूर हुआ इस कंटेस्टेंट का सपना, घर से होंगे बेघर
बादशाह ने एक बयान में कहा कि मैंने अपने प्रशंसकों से वादा किया था कि मैं 2018 की शुरुआत में एल्बम ओ.एन.ई (ओरिजिनल नेवर एंड्स) का दूसरा सिंगल रिलीज करूंगा और यह पेश है.
इस गाने से बादशाह ने साल 2018 की धमाकेदार शुरुआत की है. आने वाले समय में उनके गाने धूम मचाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : एक्स वाइफ की पोस्ट ने ऋतिक के जन्मदिन को बनाया खास
बादशाह ने बॉलीवुड में कदम साल 2014 में ‘फगली’ से रखा था. इसके बाद वह बॉलीवुड में हिट हो गए और कई हिट गाने दिए.
Naya saal, Naya maal
KARE JA
Check karohttps://t.co/OXNo6UBo1i— BADSHAH (@Its_Badshah) January 8, 2018
बादशाह दिल्ली के रहने वाले हैं और उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. वे चंडीगढ़ की पीईसी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियर हैं.