BirthdaySpecial: बॉलीवुड ने नहीं दिया साथ, इनकी वजह से काजल बनीं क्‍वीन

मुंबई। बॉलीवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड को कायल कर चुकीं काजल अग्रवाल का आज जन्‍मदिन है। 19 जून 1985 को मुंबई में जन्‍मी काजल वैसे तो पंजाबी परिवार से नाता रखती हैं। लेकिन उनकी जिंदगी उन्‍हें जितनी शोहरत मिली वो साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री से मिली है।

काजल अग्रवाल

बॉलीवुड से काजल का नाता पुराना जरूर है पर गहरा नहीं। बॉलीवुड से काजल का रिश्‍ता साल 2004 में ही जुड़ गया था। लेकिन बतौर लीड एक्‍ट्रेस उनका डेब्यू साल 2011 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम’ से हुआ। ये तो वो दौर था जब काजल एक नाम बन चुकी थीं। उन्‍हें पहचान मिल चुकी थी। इससे पहले उन्‍होंने भी स्‍ट्रगल कम नहीं किया है।

मास कॉम की पढ़ाई करने के बाद काजल का ध्‍यान मॉडलिंग की ओर बढ़ा और धीरे-धीरे करके वह मॉडलिंग की दुनिया का जाना-माना चेहरा बन गईं। राहें आसान नहीं थीं। सफर तो बस शुरू हुआ था। मॉडलिंग के बाद उन्‍होंने फिल्‍मों में हाथ आजमाना शुरू किया।

फिल्‍मी करियर की शुरुआत साल 2004 में हो गई लेकिन फेम मिलना बाकी था। पहली फिल्‍म ऐश्‍वर्या राय जैसी बड़ी एक्‍ट्रेस के साथ करना, उनके बॉलीवुड करियर के लिए घाटे का सौदा रहा। लेकिन जहां राहें खत्‍म हो जाती है वहां एक उम्‍मीद की किरण जरूर दिखती है। तब बॉलीवुड में उन्‍हें किसी ने नहीं पूछा लेकिन साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री ने उनके लिए दिल और दरवाजे दोनों खोल दिए।

साल 2007 में उन्‍होंने टॉलीवुड फिल्‍म ‘लक्ष्‍मी कल्‍याणम’ में काम किया। फिल्‍म कुछ खास नहीं कर पाई। इसके बाद उनके करियर की 5 फिल्‍म ऐसे ही एवरेज गईं। अगर टेंलेंट हो तो कामयाबी और शोहरत खुद आपके पीछे आती है। इस बात को काजल ने अपनी फिल्‍म ‘मगधीरा’ से सयाबित किया।

साल 2009 में उनकी किस्‍मत के दरवाजे खुले और एस राजामौली की डायरेक्‍ट की हुई फिल्‍म ‘मगधीरा’ में लीड किरदार निभाकर काजल ने बॉक्‍स ऑफिस के साथ ही सबके दिल पर राज किया। काजल को टॉलीवुड और कॉलीवुड से कई ऑफर आने लगे। उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं।

यह भी पढ़ें: बदनाम हुईं विराट की अनुष्‍का तो सपोर्ट में उतरे मोदी के मंत्री

इसके बाद बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खुले और वह अजय देवगन के अपोजिट सिंघम में नजर आईं। फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल कर गई। काजल बॉलीवुड फैंस के दिल की भी रानी बन गईं। इसके बाद वह अक्षय कुमार के अपोजि‍ट ‘स्‍पेशल 26’ और रणदीप हुड्डा के अपोजिट ‘दो लफ्जों की कहानी’ में नजर आईं।

LIVE TV