लॉन्च होते ही छा गया ‘काला’ का टीजर, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

मुंबई। होली की सुबह रजनीकांत के फैंस के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आई थी। 2 मार्च की सुबह-सुबह रजनीकांत की फिल्‍म काला का टीजर लॉन्‍च हुआ था। टीजर लॉन्‍च हुए भले ही पूरा एक दिन बीत गया है पर काला का खुमार उनके चाहनेवालों पर ऐसा है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है।

रजनीकांत की फिल्‍म काला

यूट्यूब पर काला का टीजर अभी तक 1 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसके टीजर को तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। यह एक टीपिकल रजनीकांत फिल्‍म का टीजर है। काला की पहली झलक में ही जबरदस्‍त एक्‍शन दमदार डायलॉग देखने और सुनने को मिले हैं।

इसे तीन भाषाओं में लॉन्‍च किया गया है। काला का टीजर तमिल, हिंदी और तेलुगू भाषा में रिलीज हुआ है। इसे धनुष ने सोशल मीडिया पर लॉन्‍च किया है।

बता दें, पहले काला का टीजर 1 मार्च को रिलीज होने वाला था। लेकिन शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन की वजह इसे पोस्‍टपोन दिया गया था। यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होगी। अबतक इसका पोस्‍टर रिलीज हो चुका है।

यह भी पढ़ें: कपिल की वैनिटी वैन देख आप भी कहेंगे… भाई वाह!

टीजर में रजनीकांत के अलावा हुमा कुरेशी और नाना पाटेकर भी नजर आए हैं।

 

LIVE TV