भोले की नगरी में जंग-ए-ऐलान, ‘गुजराती मोदी बनारस छोड़ो’ के लग रहे पोस्टर

रिपोर्ट- काशीनाथ

वाराणसी। गुजरात में यूपी-बिहार के लोगो को मार कर भगाने का असर अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी देखने को मिलने लगा है ।जहाँ सड़कों पर आज ऐसा पोस्टर जारी किया गया है जिसमे बनारस में रहने वाले गुजरातियों समेत बनारस से बाहर जाने की चेतावनी दी गयी है तो वहीँ इस पोस्टर में बनारस के सांसद पीएम मोदी को भी गुजराती बताते हुए बनारस से जाने की बात कही गयी है।

WhatsApp Image 2018-10-09 at 12.28.52 PM

आज सुबह ही बनारस के सड़कों पर ऐसे चेतावनी वाले पोस्टर देखें जा रहे थे। ये पोस्टर यूपी-बिहार एकता मंच द्वारा शहर में लगाया गया है। अभी दिन की शुरुआत हुई ही थी कि यूपी-बिहार एकता मंच के लोगों ने हाथों में पोस्टर लिए सड़कों पर उतर गये और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगें।

यहीं नहीं इन्होंने बनारस के शहर के कई गलियों और चौराहों पर पोस्टर लगाने शुरु कर दियें । प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जिस गुजराती व्यक्ति को हमने गले से लगाकर प्रधानमंत्री बनाया आज उसकी सजा ये मिल रही है कि हमें मारा जा रहा है और गुजरात से भगाया जा रहा है ।जिसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे ।

यह भी पढ़े: World Post Day: आगरा का डाक विभाग क्यों है खास?

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम तीन दिन की मोहलत दे रहें है यदि गुजरात में हमारे खिलाफ हिंसक गतिविधियां नहीं रूकी तो हम भी बनारस से गुजरातियों को भगाना शुरु कर देंगे।

LIVE TV