मोरक्को में हुई जूडो विश्व चैम्पियनशिप-2017 की शुरुआत

जूडो विश्वरबात। मोरक्को में जूडो विश्व चैम्पियनशिप-2017 की शुरुआत हो गई है। इसमें 58 जूडो एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इन एथलीटों में 40 पुरुष और 18 महिला एथलीट शामिल हैं, जो 28 देशों और क्षेत्रों से इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आए हैं।

INDvsSL : ड्रॉ हुआ श्रीलंका और भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच अभ्यास मैच

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस दो दिवसीय टूर्नामेंट को पहली बार अफ्रीकी देश में आयोजित किया गया है।

आईएसएल-4 : शुरू हुई टिकटों की बिक्री, यहां जाने कहां और कितने का मिलेगा

इसके साथ ही इस चैम्पियनशिप में एथलीटों के लिए पुरस्कार राशि का एक नया रूप सामने रखा गया है।

सचिन तेंदुलकर ने किया आईडीबीअई फेडरल मैराथन के विजेताओं को सम्मानित

स्वर्ण पदक जीतने वाले जूडो एथलीटों को रिकॉर्ड 100,000 यूरो (116,64 डॉलर), रजत पदक विजेताओं को 50,000 यूरो (58,320 डॉलर) और कांस्य पदक विजेताओं को 25,000 यूरो (29,160 डॉलर) की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

पूर्व फीफा अध्यक्ष सेप ब्लैटर पर अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

इस चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर आने वाले एथलीटों के लिए भी 10,000 यूरो (11,660 डॉलर) की पुरस्कार राशि रखी गई है।

LIVE TV