जोस बटलर ने धनश्री के साथ लगाया ठुमका, वीडियो हुआ वायरल

इंडियन प्रीमियम लीग में राजस्थान रॉयल का दूसरी बार भी खिताब जीतने से रहा लेकिन टीम के बल्लेबाज जोस बटलर ऑरेंज कप और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार रखा है।

वहीं जोस बटलर ने देश लौटने से पहले युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ खूब मस्ती की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों खिलाड़ियों और धनश्री ने एक ग्रूप डांस का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट की है।

धनश्री ने कैप्शन में लिखा ऑरेंज और पर्पल के बीच गुलाबी.. चहल और बटलर को लेकर मेरे पास जो सम्मान और प्यार है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। बटलर आप एक जेंटलमैन और सबसे अद्भुत इंसान हैं। निश्चित रूप से हम फनी समय और कुछ सीरियस लाइफ डिस्कशन को याद करेंगे।

जाने से पहले हमने एक-दूसरे से जो कहा वह सच है, हम ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन हमने निश्चित रूप से दिल जीते। मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मुझे अपना छोटा फैमिली बनाने का अवसर मिला।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा। बटलर ने इस दौरान चार शतक और 4 अर्धशतक जड़ा। यही नहीं बटलर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा चौके एवं छक्के जड़ने वाले भी खिलाड़ी रहे। युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाए।

LIVE TV