राजस्थान के जोधपुर में एसएन मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार को एक महिला डॉक्टर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान डॉ. कविता (31) के रूप में हुई, जो सवाई माधोपुर की रहने वाली थीं और मार्च 2025 में MBBS की पढ़ाई पूरी कर चुकी थीं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना है, लेकिन कोई सुसाइड नोट न मिलने के कारण अन्य पहलुओं से भी जांच की जा रही है।

डॉ. कविता का शव हॉस्टल के कमरा नंबर 525 में मिला, जो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। कमरे से दुर्गंध आने पर अन्य छात्राओं ने शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी। थाना अधिकारी जुल्फिकार अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी भेजा। मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रिंसिपल फतेह सिंह, अनुराग सिंह और प्रिंसिपल बी.एस. जोधा भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की जांच की।
डॉ. कविता 2014-15 बैच की छात्रा थीं, लेकिन कुछ एकेडमिक अटेम्प्ट बाकी रहने के कारण उनकी पढ़ाई देरी से पूरी हुई। उन्होंने मार्च 2025 में इंटर्नशिप पूरी की थी और 15 जून को उनका पीजी एंट्रेंस एग्जाम होने वाला था। कॉलेज सूत्रों के अनुसार, वे पिछले कुछ समय से तनाव में थीं और अक्सर चुपचाप रहती थीं।
पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
पुलिस ने बताया कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद मौत का सटीक कारण पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं, जैसे मानसिक तनाव, व्यक्तिगत कारण या अन्य परिस्थितियों की जांच कर रही है।