JioPhone 2 की आज 12 बजे से शुरू होगी सेल, ऐसे करें खरीदारी

रिलायंस JioPhone2 नहीं खरीद पाएं हैं तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसे आप कंपनी के वेबसाइट से खरीद सकेंगे.

jiophone-2

बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था. यह फोन जियोफोन का सक्सेसर है, जिसे साल 2017 में लॉन्च किया गया था.

इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 2,999 रुपये देना होगा, जिसमें अगर आप 49 रुपये, 99 रुपये या 153 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.

JioPhone2 में फुल कीबोर्ड के साथ हॉरिजेंटल स्क्रीन डिस्प्ले होगा. फुल कीबोर्ड में क्वार्टी कीपैड दिया गया है, जिससे टाइपिंग में काफी आसानी होती है. इस फोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले और 512MB का रैम मिलेगा.

इसमें आपको 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा. अगर कैमरे की बात करें तो फोन के रियर एंड में 2 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा, जबकि सेल्फी के लिए इस मोबाइल में फ्रंट में VGA कैमरा होगा. यह फोन Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और FM से लैस होगा.

इस मंदिर में जाने के लिए पुरुषों को करना पड़ता है ये अनोखा काम, जिसे जानकर आपको आयेगी शर्म…

JioPhone 2 में 2,000mAh की बैटरी होगी और यह KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें क्वार्टी कीपैड होगा. इस फोन में वॉयस असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन होगा. यह फोन 24 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा. साथ ही, यह वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करेगा.

फिजिकल क्वर्टी कीपैड वाले इस फोन में WhatsApp और Youtube जैसे फीचर भी दिए गए हैं. यानी, आप इसमें WhatsApp यूज करने के साथ-साथ Youtube के वीडियो भी देख सकेंगे. (डिस्क्लेमर: न्यूज़18 हिंदी रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

LIVE TV