JIO के ये प्लान आपको देते है कम कीमत मे अच्छा बैनीफिट, आइए देखे
(गौरव मिश्रा)
कोरोना काल की वजह से आजकल एक नया ट्रेंड वर्क फ्रॉम होम ज्यादा चलन मे है। घर से जब आप कोई काम करते हैं तो आपको ज्यादा इंटरनेट डाटा की जरूरत होती है। फिर आप लोग एक एसा प्लान रिचार्ज करना चाहते हैं जिसमें ज़्यादा इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और बड़ी वैलीडिटी जैसी सुविधा मिले। रिलायंस जियो अपने यूज़र्स के लिए करीब 3 महीने (84 दिन) वाले बेहतरीन प्रीपैड प्लान पेश करता है, अगर आप 84 दिन की वैलिडिटी वाले बेहतर रिचार्ज प्लान के बारे मे सोच रहे है तो हम आपको बताते है कि जियो का कौन सा रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा।
3GB रोजाना डेटा वाला jio प्लान
Reliance Jio का 84 दिन की वैलिडिटी का 1199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को अपने ग्राहकों के लिए रखा है जिसमे आपको हर दिन 3GB के आधार पर आपको 252GB इंटरनेट डेटा मिलता है। प्लान में हर दिन आपको 100 फ्री SMS के साथ सभी Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन का ऑफर भी मिलता है।
719 रुपये वाले प्लान मे क्या क्या है
इस प्लान मे 84 दिन के आधार पर 168GB डेटा ग्राहकों को मिलता है। ये डेटा रोज 2GB के हिसाब से आपके अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाता है। इस ऑफर में जियो तो जिओ अनलिमिटेड कॉलिंग भी होती है। डेली100 फ्री SMS के साथ जिओ एप्प का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है।