JIO Dhamaka Plans: 252 GB डाटा और फ्री कॉलिंग, रिलायंस जीयो आपको दे रहा है सीमित समय के लिए यह बेहतर ऑफर
रिलायंस (Reliance) देश का सबसे चहीता मोबाइल नेटवर्क बनता जा रहा है। वहीं रिलायंस भी अपने उपभोगताओं की सुविधा के लिए कई नए प्लान लाता रहता है। इसी कड़ी में रिलायंस एक नया प्लान अपने यूजर्स को ऑफर करने जा रहा है। बता दें कि कंपनी के पास पहले से ही फ्री कॉलिंग और बेहतरीन डेटा देने वाले प्लान्स की कोई कमी नहीं है। ऐसे प्लान्स उन तमाम यूजर्स के लिए होते हैं जिन्हें ज्यादा डेटा चाहिए होता है। आज हम आपके लिए रिलायंस जियो के तीन गजब के प्लान लेकर आए हैं। जिसमें आपको 252 GB डेटा (रोजाना 3 GB) और फ्री कॉलिंग के साथ और भी अन्य कई बेनिफिट मिलेंगे।
♦ रिलायंस जियो का 349 रुपये वाला प्लान
349 रुपये वाले इस प्लान में आपको रोजाना 3 GB तक डेटा यानी कुल 84 GB डेटा मिलेगा। इस प्लान के अतंर्गत आप जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल कर पाएंगे। लेकिन यदि आपको अन्य नेटवर्क पर भी कॉल करनी है तो आप चिंता न करें क्योंकि इस प्लान में आपको कुल 1000 FUP मिनट्स मिलेंगे। वहीं यह प्लान केवल 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको मिलेगा। इस प्लान के मुताबिक आप हर रोज 100 फ्री SMS का भी आनंद उठा सकते हैं।
♦ रिलायंस जियो का 401 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 401 रुपये वाले इस प्लान में आपको रोजाना 3 GB डेटा दिया जाएगा। वहीं इस स्पेशल प्लान के अंतर्गत आपको कंपनी 6 GB डेटा बिलकुल मुफ्त देगी। वहीं यदि प्लान में कुल डेटा की बात करें तो आपको कंपनी के द्वारा 90 GB डेटा दिया जाएगा। यह प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के अतंर्गत आप जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल कर पाएंगे। लेकिन यदि आपको अन्य नेटवर्क पर भी कॉल करनी है तो आप चिंता न करें क्योंकि इस प्लान में आपको कुल 1000 FUP मिनट्स मिलने वाले हैं। इस प्लान के मुताबिक आप हर रोज 100 फ्री SMS का भी आनंद उठा सकते हैं।
♦ रिलायंस जियो का 999 रुपये वाला मेगा प्लान
रिलायंस जियो का 999 रुपये वाला प्लान अन्य प्लान्स से काफी अलग है। बता दें कि यह प्लान आपको रोजाना 3 GB डेटा देगा लेकिन इस प्लान की 84 दिन की वैलिडिटी इसको अलग बनाती है। यदि प्लान में कुल डेटा की बात करें तो आपको कंपनी के द्वारा कुल 252 GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही आप जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं वहीं अन्य नेटवर्क पर भी आप बिना असुविधा के कॉल कर पाएंगे क्योंकि इस प्लान में आपको 3000 FUP मिनट मिलते हैं। इस प्लान के मुताबिक आप हर रोज 100 फ्री SMS का भी आनंद उठा सकते हैं।