JIO यूजर्स को मिला शानदार तोहफा , Netflix से लेकर मिलेंगे OTT के अन्य प्लेफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन
गौरव मिश्रा
रिलायंस जियो अब फिर नए शानदार प्रीपेड प्लान्स के साथ अपने यूजर्स के बीच आ रहा है। जियो जल्दी ही एक नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च करने वाला है। जिसमें Jio 75 जीबी डाटा के साथ नेटफ्लिक्स ,अमेजॉन प्राइम और डिजनी हॉटस्टार ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। जिसके लिए आपको मात्र 399 खर्च करने होंगे।

कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 75 जीबी डाटा भी दे रही है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 1GB डाटा के लिए आपको इस प्लान में बस 10 रूपये खर्च करने होंगे। प्लान की एक बड़ी खासियत यह भी है कि नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और डिजनी हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन आपको इसमें मिलेगा और हर दिन 100 एसएमएस और इसके साथ ही देश भर में सभी नेटवर्को पर अनलिमिटेड कॉल भी मिलेगी। यह दोनों ही इसी प्लान के साथ होंगे ।
पहले जियो के ओटीटी के साथ के प्लान 599 से शुरु होते थे इसमें 100 जीबी डाटा मिलता था। पर अब 399 के प्लान से कंपनी बाजार में अपना कब्जा चाहती है लेकिन जियो के 599 और 799 के प्लान भी यूजर्स के बीच में काफी पसंद किये गए है लेकिन यह 399 का प्लान वाकई यूजर्स के लिए एक बड़ा लाभ लेकर आ रहा है ।