JIO ने लॉन्च किया अपना नया अपडेट , ग्राहकों को होगा काफी फ़ायदा…

टेलिकॉम कम्पनी ने JIO ने अपना नाम बना रखा हैं। वहीं देखा जाए तो वोडाफोन हो या आईडिया सबको पीछे छोड़ दिया हैं। वहीं JIO लगातार अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक दमदार ऑफर लांच कर रही हैं।

 

 

 

खबरो की माने तो अब जियो ने अपनी लैंडलाइन सेवा को अपडेट किया है, जिसको फाइबर के साथ लॉन्च किया था। इस अपडेट के जरिए यूजर्स लैंडलाइन की कॉल का जवाब अपने फोन से दे सकेंगे।

शिवसेना का नया पैतरा, सदन में किसानों के मुद्दे पर किया प्रदर्शन…

 

लेकिन रिलायंस जियो ने जियो कॉल (Jio Call App) एप को पेश किया है, जिसके जरिए लैंडलाइन की कॉल का जवाब मोबाइल से दिया जा सकेगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को लैंडलाइन के नंबर से वीडियो कॉल करने की सुविधा भी मिलेगी।

जियो के ग्राहक अब इस एप के जरिए लैंडलाइन के नंबर से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। कॉलिंग करने के लिए यूजर के पास एक जियो सिम और जियो फाइबर कनेक्शन होना अनिवार्य है। वहीं, जियोकॉल एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध है।

कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले जियोकॉल एप में जाकर फिक्स्डलाइन प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका दस अंकों वाले लैंडलाइन नंबर कॉन्फिगर हो जाएगा। अब आप लैंडलाइन नंबर से कॉल करने के साथ कॉल का जवाब दे सकेंगे। इसके अलावा आपको जियो टीवी फाइबर से वीडियो कॉल की सुविधा भी मिलेगी।

देखा जाए तो जियो अपने ग्राहकों को इस एप में आरसीएस (RCS) की सेवा देगा, जिसमें एसएमएस, रिच कॉल, ग्रुप चैट, फाइल शेयरिंग और स्टिकर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। लेकिन इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए अन्य कॉन्टैक्ट्स के पास भी आरसीएस सर्विस होनी चाहिए।

LIVE TV