रिलायंस जिओ लगातार अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक फैसिलिटी वाला शानदार फोन कम कीमतों में देता आया है। जब पहली बार 4G फोन बाजार में निकला था तो सबसे कम रेट में जियो ने लॉन्च किया था। जिसकी कीमत मात्र 1500 थी वहीं अब जियो ने 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बनाई है।

इस 5G स्मार्टफोन की कीमत ₹5000 से कम होगी वही कंपनी ने कहा है कि अगर उनका 5G स्मार्टफोन तेजी से बिकने लग गया तो इसकी कीमत दो से ढाई हजार रुपे स्मार्टफोन कर दी जाएगी। कंपनी ने इस पहल से मौजूदा समय में 2G फोन इस्तेमाल करने वालों को टारगेट किया है। मतलब 20 से 30 करोड़ मोबाइल यूजर को लुभाने का प्रयास कर रही है।

कंपनी के अधिकारी ने बताया कि जिओ 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹5000 से कम रखेगी अधिकारी ने बताया कि बिक्री बढ़ने पर इसकी कीमत ₹3000 तक कर दी जाएगी।
कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि रिलायंस जियो एंट्री लेवल 5जी स्मार्टफोन लेकर आएगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे।