(अभिनव त्रिपाठी)
हरियाणा राज्य में स्थित जींद जिले के जाजनवाला गाँव में आर्मी के एक हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी की वजह से एमर्जेंसी लैंडिग करानी पड़ी। आपको बता दें कि यह हेलिकॉप्टर गेंहू के खेत में उतारा गया। सब कुछ सकुशल रहा कि कोई भी हादसा होने से बच गया। कुछ तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। उस समय हेलिकॉप्टर में आर्मी के तीन जवान भी मौजूद थे ।
सूचना प्राप्त होने के बाद स्थानीय थाना नरवाना पुलिस टीम उस जगह पर पहुँच गई । इसकी सूचना तकनीकी यूनिट को दी गई और दूसरे हेलिकॉप्टर द्वारा मौके पर टीम पहुंची और करीब 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हेलिकॉप्टर में आई खराबी का पता चला और उसे ठीक किया गया। बता दें की लगभग 5 बजकर 10 मिनट पर आर्मी के हेलिकॉप्टर ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

भटिंडा से दिल्ली जा रहा था आर्मी का चॉपर
सेना का एआई-1123 हेलिकॉप्टर (AI-1123 Helicopter) ने भटिंडा से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। जब चॉपर गांव जाजनवाला के ऊपर पहुंचा तो उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई । और पायलट ने अपनी सूझ-बूझ भरी जिम्मेदारी को निभाते हुए जाजनवाला गाँव के अंतर्गत जबर सिंह के खेत में सुरक्षित उतार लिया। और सब कुछ रहा किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नही हुआ ।
आर्मी के 3 जवान थे हेलिकॉप्टर में सवार
हेलिकॉप्टर जैसे ही खेतों में उतरा उसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा होने लगे। जिसके भी कान में ये खबर जाती थी वो खेतों की तरफ ही रुख कर देता था। तहसीलदार वीरेंद्र सिंह ने लोगों को बताया की आपात कालीन लैंडिंग खेतों में हुई और उसमें सवार सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित है। जैसे ही सूचना मिली तुरंत ही पुलिस बल भेज दिया गया था। किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। और साथ ही साथ उन्होंने कहा की सबसे ज्यादा समझदारी पायलट ने दिखाई पहले हेलिकॉप्टर पेड़ की तरफ जा रहा था लेकिन पायलट ने सूझ-बूझ भरी रणनीति से हेलिकॉप्टर को खेतों में सफलता पूर्वक उतार लिया।