झारखंड: हेमंत सोरेन बनाएंगे सरकार, इस दिन होगा शपथ ग्रहण

झारखंड में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और राजद नेता सत्यानंद भोक्ता राजभवन गए। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को झारखंड में सरकार बनाने का न्योता दिया है।

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, “राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने और शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है। हमने तय किया है कि मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल 7 जुलाई को शपथ लेंगे।” झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया और धन शोधन मामले में जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे कुछ ही घंटे पहले राज्य में झामुमो नीत गठबंधन के नेताओं ने उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया था।

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद दो फरवरी को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले चंपई सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष की मौजूदगी में अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही अटकलों से भरे दिनभर के नाटक का समापन हो गया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इससे पहले, चंपई सोरेन के आवास पर गठबंधन के नेताओं और विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झामुमो विधायक दल का नेता चुनने का निर्णय लिया गया। बैठक में हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना के अलावा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी शामिल हुए।

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन को करीब पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा किया गया था, जब उच्च न्यायालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जमानत दे दी थी। 31 जनवरी को ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

LIVE TV