Jharkhand: दो दिन बाद निकलकर आए कोरोना मरीज, कुल संख्या 125 तक पहुंची

झारखंड।  राज्य में दो दिन से एक भी कोरोना का मरीज न आने के बाद अब फिर से केस आने शुरु हो गए हैं. मंगलवार को रांची के हिंदपीढ़ी से आठ नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले, साथ ही गुड़गांव से लौटे दो लोग दुमका में संक्रमित पाए गए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 125 तक पहुंच गई है.

 

 

इनमें 33 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि तीन अन्य की मौत हो चुकी है और कुल 89 मरीजों का इलाज चल रहा है। इससे पहले, रविवार और सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया था जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी।

 

आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आज रांची के सबसे बड़े कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी इलाके में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिन्हें मिलाकर रांची में ही संक्रमितों की कुल संख्या 91 तक पहुंच गई जिनमें से 18 ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है।

 

Chhattisgarh: राज्य सरकार ने मनरेगा के तहत मजदूरों का 548 करोड़ 41 लाख रुपये भुगतान किया

इसके अलावा आज पहली बार दुमका जिले में दो कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए जिससे वहां का प्रशासन सतर्क हो गया है। आज संक्रमित पाए गए दोनों लोग उस समूह में शामिल थे जो एक मई को गुड़गांव से यहां पहुंचा था।

 

 

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि इन दोनों मरीजों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि उनका पूरा दल गुड़गांव से लौटने के बाद से पृथक-वास में रह रहा है।

 

 

आज जारी चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार आज सरकारी प्रयोगशालाओं में कुल 642 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 10 संक्रमित पाए गए शेष सभी संक्रमण रहित पाए गए। इसके अलावा निजी प्रयोगशालाओं में भी 29 नमूनों की जांच हुई जो सभी संक्रमण रहित पाए गए। राज्य में अबतक कुल 14939 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

 

 

इस बीच झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना महामारी के चलते उपजी स्थिति में राज्य सरकार से विचार विमर्श के बाद 14 नगर पालिकाओं के लिए मई-जून में निर्धारित चुनाव तथा पांच स्थानों/पदों के उपनिर्वाचन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिए हैं।

 

LIVE TV