सब हेल्थ सेंटर पर महीनों से लटका मिला ताला, कब पड़ेगी स्वास्थ्य मंत्री की इस पर नज़र ?

यूपी के झांसी का स्वास्थ्य विभाग काफी चर्चाओं में रहता है, यह दावा किया जाता है कि कोरोना काल के बाद स्थितियां काफी बेहतर हो चुकी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं में भी झांसी का स्वास्थ्य विभाग अक्सर पहले नंबर पर आता है । कहा जाता है कि स्वास्थ विभाग पूरी तत्परता से जनता के लिए काम कर रहा है। लेकिन इन तमाम दावों की सच्चाई खोलता है झांसी के चिरगांव ब्लॉक के चंदवारी में बना एक उप स्वास्थ्य केंद्र। यह स्वास्थ्य केंद्र बाहर से देखने में तो बहुत खूबसूरत दिखाई देता है । लेकिन सच्चाई तब पता चलती है जब आप उप स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर लगा ताला जंग खा चुका है। ऐसा लगता है जैसे इसे महीनों से खोला ही नहीं गया है ।

उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से कई समस्याओं का होगा समाधान


स्थानीय लोगों के अनुसार यह उप स्वास्थ्य केंद्र जब से बनाया गया है तब से लेकर आज तक यहां कोई स्टाफ नहीं आया, आपातकाल की स्थिति में लोग 8 किलोमीटर दूर टहरौली जाते हैं।एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि सरकार ने तो सुविधा दे दी है लेकिन इसको चलाने वाले ही गायब रहते हैं। उनकी मानेंतो अगर यह उप स्वास्थ्य केंद्र खुल जाता है तो गांव वालों की कई परेशानियों का समाधान यहीं हो जायेगा।

दफ्तर से नदारद मिले मुख्य चिकित्सा अधिकारी


वही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगाता सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सिस्टम पर उनकी नजर कब पड़ती है।

LIVE TV