JEE Main 2022 परीक्षा, अभी तक नहीं आए एडमिट कार्ड, टेंशन में स्टूडेंट्स
pragya mishra
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 23 जून से 29 जून तक किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 23 जून से 29 जून तक किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड से जुड़ी डिटेल्स जारी नहीं हुई है, लेकिन इ उम्मीद जताई जा रही है एडमिट कार्ड आज या कल में आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
छात्रा बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें ट्विटर के माध्यम से कहा, ‘ परीक्षा में अब केवल तीन दिन बाकी है, बता दीजिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे? एनटीए JEE मेन एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि / पासवर्ड की आवश्यकता होती है। JEE मेन परीक्षा का आयोजन देश भर के शहरों में 501 केंद्रों पर किया जाएगा। बता दें, एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है, ताकि छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।