JEE advanced results 2020: जानें कहां और कैसे देखें रिजल्ट

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस के नतीजे आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने परिणाम जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। ऐसे चेक कर सकंगे जेईई एडवांस रिजल्ट 2020:

आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर “JEE Advanced result 2020” लिंक पर क्लिक करेँ।

अब जो नया पेज खुलेगा उसमें अपने लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें।

रिजल्ट अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे चाहें तो प्रिंट आउट या डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि जेईई एडवास की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस साल जेईई एडवांस में कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था । जिसमें से कुल 96 फीसदी छात्रों ने 27 सितंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा में भाग लिया था। हालांकि छात्रों ने परिक्षा को लेकर काफी बवाल भी किया था। बता दे परीक्षा दो पालियों 9 बजे से 12 बजे और 2.30 बजे से 5.30 बजे के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा की ‘आंसर की’ भी जारी हो चुके हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों को 1 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था।

LIVE TV