आतंकियों को भारत में धकेलने की पाक कर रहा हर कोशिश, देश देगा मुंहतोड़ जवाब

Report— Ajay Singh 

साम्बा। राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने के मकसद से पाक द्वारा एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है लेकिन हमारे सुरक्षा बल पाक की कोशिशों को मुंहतोड़ जबाव देते हुए उसके इरादों को नाकाम बना रहे हैं।
राज्य

जिला सांबा के विजयपुर में राज्य पुलिस के तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित पाङ्क्षसग आऊट परेड में पहुंचे डीजीपी दिलबाग ङ्क्षसह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घाटी में आतंकियों की तादाद पहले से कहीं कम हुई है। डीजीपी ङ्क्षसह ने कहा कि पाक द्वारा आतंकियों को सीमा से सटे लांङ्क्षचग पैड्स तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन वह घुसपैठ में सफल नहीं हो पा रहे हैं। वहीं किश्तवाड़ में पुलिस चेक पोस्ट पर हुए हमले को दुघर्टना बताते हुए पुलिस महानिदेशक ने दावा किया कि ऐसा गलती से गोली चलने से हुआ है। उन्होंने कहा कि रविवार को ही जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और एक लश्कर आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है।

लक्सर के काठापीर के धूनी वाले बाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

इससे पहले डीजीपी ने जिला साम्बा के पीटीटीआई-विजयपुर में पुलिस कांस्टेबलों के दूसरे बैच की पाङ्क्षसग आऊट परेड में सलामी ली। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक दिलबाग ङ्क्षसह ने परेड का निरीक्षण भी किया और बतौर कांस्टेबल राज्य पुलिस में शामिल हुए जवानों को शुभकामनाएं दी। जवानों ने भी इस दौरान शपथ उठा कर देशसेवा का संकल्प लिया। इस दौरान अमित ङ्क्षसह को ऑल राऊंड बेस्ट रेक्रूट चुना गया और आऊट ऑफ आर्डर प्रोमोशन देकर उन्हें सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल बनाया गया।

LIVE TV