Jammu Kashmir New Year 2021: नए साल का जश्न मनाने का है मन, तो पुकार रही हैं सफेद चादर से ढकी जम्मू-कश्मीर की चोटियां

जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों इन दिनों सफेद चादर से ढकी है। इन दिनों चारों ओर बर्फ की चादर सी बिछी हुई है और अगले एक-दो दिन में ताजा बर्फबारी होने की भी पूरी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में नई उमंगों व उम्मीदाें के साथ नया साल मनाने की इससे बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती। बर्फबारी के बीच यहां आपका स्वागत करने के लिए जम्मू-कश्मीर का पर्यटन विभाग व निजी क्षेत्र के होटल व्यवसायी भी पलके बिछाए बैठे हैं और अपने मेहमानों के स्वागत को लेकर इस बार खास तैयारियां की गई है।

जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटॉप में इस समय पर्यटन विभाग की ओर से विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया है। जम्मू-कश्मीर टूरिज्म डेवलपमेंट अथारिटी के सहयोग से आयोजित इस कार्निवल में पर्यटकों के ठहरने व खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है। कारपोरेशन की हट्स के किराये में 50 फीसद तक की छूट दी जा रही है तो वहीं निजी होटल व्यवसायियों ने भी 31 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्निवल के दौरान पर्यटकों को होटल के कमरों के किराये में 50 से 70 फीसद तक छूट देने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए निजी क्षेत्र में भी कई आयोजन हो रहे है।

उधर कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित प्रसिद्ध स्की रिजार्ट गुलमर्ग में भी पर्यटकों के स्वागत को लेकर तैयारियां पूरी है। देश-विदेश से यहां पर्यटक पहुंच रहे है और अगले एक सप्ताह के लिए गुलमर्ग होटल एंड रिजार्ट एसोसिएशन ने किराये में 50 फीसद तक छूट घोषित की है। यहां पर स्कींग का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसके अलावा पहलगाम में भी पर्यटकों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है और यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से कुछ निजी संस्थाओं के साथ मिलकर कई चुनौतीपूर्ण खेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि कश्मीर की सैर पर आने वाले पर्यटकों के लम्हों को यादगार बनाया जा सके।

गुलमर्ग में इस बार 13 फरवरी को विंटर फेस्टिवल भी आयोजित हो रहा है। चार दिवसीय इस फेस्टिवल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी और इस दौरान पर्यटन विभाग के अलावा निजी क्षेत्रों के होटलों में किराये पर 50 फीसद तक छूट रहेगी। इसी बर्फीली पहाड़ियों में खेलो इंडिया के तहत भी आयोजन होने जा रहा है।

31 दिसंबर की शाम को रंगीन बनाने के लिए गुलमर्ग व पत्नीटॉप में होटल व्यवसायियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम तो आयोजित किए ही जा रहे हैं, पर्यटकों को कमरों के किराये में भी 50 से 70 फीसद तक छूट दी जा रही है।

LIVE TV