Jammu-Kashmir: आर्टिकल 370 हटने के एक साल बाद आई आतंकियों की शामत, कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 64% की कमी

भारत सरकार के गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद आतंकी गतिविधियों में कमी आई है। यह डेटा जम्मू कश्मीर पुलिस, इंडियन आर्मी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्सेज के कंपाइल रिपोर्ट से तैयार किया गया है। 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था। इस साल उसकी पहली एनिवर्सरी है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में धारा 370 हटने के बाद से आतंकी घटनाओं में लगातार कमी देखने को मिल रही है. गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने आंकड़े जारी कर बताया है कि साल 2019 की तुलना में 2020 में आतंकी घटनाओं के साथ-साथ घाटी में मौत की संख्या में भी कमी आई है.

63.93 फीसदी कम हुई आतंकी घटनाएं
गृह मंत्रालय (MHA) ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में साल 2019 के मुकाबले 15 नवंबर 2020 तक 63.93 फीसदी कम आतंकवादी घटनाएं (Terrorist Incidents) दर्ज की गईं.

29.11 फीसदी कम जवान हुए शहीद

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2019 की तुलना में 2020 में विशेष बलों के कार्मिकों के शहीद होने की संख्या में 29.11 फीसदी कमी आई. इसके अलावा आतंकी घटनाओं में नागरिकों की मौत की संख्या में भी 14.28 प्रतिशत की गिरावट आई है.

31 मार्च को अधिसूचित हुआ था पुनर्गठन आदेश

मंत्रालय ने कहा, ‘केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के संबंध में 48 केंद्रीय कानूनों और 167 राज्य कानूनों के अनुकूलन के लिए आदेश जारी किए गए थे. केंद्र शासित लद्दाख के लिए 44 केंद्रीय कानूनों और 148 राज्य कानूनों के अनुकूलन से संबंधित आदेश भी अधिसूचित किए गए थे.’ इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन आदेश 31 मार्च 2020 को अधिसूचित किया गया और केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की एक पीठ जम्मू में 8 जून 2020 को स्थापित की गई थी.’

LIVE TV