जेल में बंद बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर Yusuf Lakdawala की हुई मौत
बॉलीवुड के फिल्म फाइनेंसर और मुंबई के नामी बिल्डर्स में से एक युसूफ लकड़वाला(Yusuf Lakdawala) की मौत हो गई हैं। उनके शव को जेजे अस्पताल लाया गया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उनको ईडी ने ज़मीन को अवैध रूप से कब्ज़ा करने के एक मामले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह आर्थर रोड जेल में बंद थे। फिलहाल एडीआर (एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) दर्ज की गई है। दोपहर 12 बजे उन्हे मृत घोषित कर दिया गया था।
बता दे युसूफ लकड़ावाला(Yusuf Lakdawala) को हैदराबाद के नवाब रहे हिमायत नवाज जंग बहादुर की खंडाला स्थित जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 28 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो लकड़ावाला ने इस जमीन को कब्जाने के एवज में सरकारी अधिकारियों, एस्टेट एजेंट्स और अन्य लोगों को 11.5 करोड़ रुपये की घूस भी दी थी। ईडी ने बताया था कि लकड़ावाला को धन शोधन कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इससे जुड़े कुछ संदेहास्पद ट्रांजेक्शंस की ईडी जांच कर रही है।
साथ ही इससे पहले मावल तालुका के तत्कालीन सब-रजिस्ट्रार जितेंद्र बड़गुजर ने उस वक्त युसूफ लकड़ावाला(Yusuf Lakdawala) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद लकड़ावाला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। 12 अप्रैल 2019 को लकड़वाला को उस वक्त अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था। इस साल फरवरी में ही उन्हे जमानत मिली थी।