जैगुआर ने अपनी बेहतरीन SUV Jaguar F-Pace का पेट्रोल वर्जन किया लांच, कीमत होगी 63.17 लाख रुपये

जैगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अपनी बेहतरीन एसयूवी जैगुआर एफ-पेस को पेट्रोल इंजन के साथ लांच कर दिया है। हालांकि पेट्रोल इंजन सिर्फ जैगुआर के प्रेस्टीज वेरियंट में दिया जाएगा।

जैगुआर एफ-पेस के पेट्रोल वेरियंट में 2-लीटर का 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 247 बीएचपी की पावर और 365एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

जैगुआर ने अपनी बेहतरीन SUV Jaguar F-Pace का पेट्रोल वर्जन किया लांच, कीमत होगी 63.17 लाख रुपये

एफ-पेस कार को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। जो कि चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

कंपनी का दावा है कि इस नई कार को 100 किमी की स्पीड पकड़ने में मात्र 7 सेकेंड का समय लगेगा। कार की टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रति घंटा है।

रेलवे स्टेशन आउटर पर फैल् रहा है ड़ंड़ा गैंग का खौफ़, आप भी हो सकते हैं शिकार

जैगुआर एफ-पेस में ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर,360 डिग्री पार्किंग सेंसर,कैबिन एयर आयनिसेशन,लेन कीप डिस्टेन्स,पार्क असिस्ट, वाईफाई हॉटस्पॉट,एलईडी हेडलाइट्स,10.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।

पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़, डिमांड पर सप्लाई होते थे तमंचे

कंपनी ने इस नई जैगुआर एसयूवी एफ-पेस की कीमत 63.17 लाख रुपये रखी है।

LIVE TV