रेसिंग के दीवानों के लिए सपना है ये बाइक, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

बाइक के दीवाने भारत में ही नहीं दुनिया भर में बेशुमार हैं और सभी की नजर रहती है सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक पर। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि बाइक दौड़ती ही नहीं उड़ती भी है तो हो यह आपको हैरान करने वाला हो सकता है। क्योंकि यह एक असंभव वाक्य है जो शायद ही पुरा हो पाए। लेकिन हम आज आपको ऐसी ही एक बाइक के बारे में बताने जा रहें हैं तो इतना तेज दौड़ती है कि लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि दौड़ रही है या उड़ रही है।

रेसिंग के दीवानों के लिए सपना है ये बाइक, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

दरअसल, हम बात कर रहें हैंं Dodge Tomahawk बाइक की। दुनिया की सबसे तेज बाइक का ताज इसके सिर है। यह सुपरबाइक 672 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है। जो कि हैरान कर देने वाला है।

रेसिंग के दीवानों के लिए सपना है ये बाइक, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

इस बाइक को 15 साल पहले नॉन-स्ट्रीट लीगल कॉन्सेप्ट के तौर पर मार्केट में पेश किया गया था। जिसकी कीमत 35 करोड़ से ज्यादा है।

Dodge Tomahawk नाम की इस सुपरबाइक को 2003 में नॉर्थ अमेरिका के इंटरनेशनल ऑटो शो में पेश किया गया। जहां इसके डिजाइन को लेकर यह आकर्षक का केंद्र रही।  Dodge Tomahawk में 4 पहिये, दो आगे और दो पीछे दिए गए हैं।
हमले के बावजूद पत्रकार ने ‘फिल्मी अंदाज’ में पूरा किया अपना और पुलिस का काम
Dodge Tomahawk सुपरबाइक 2 सेकेंड से भी कम में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक में 8.3 लीटर वाला वी-10 SRT VIPER इंजन लगा है जो इसे 500 एचपी की पावर देता है। यह सुपरबाइक 712एनएम और 4200 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करती है।

LIVE TV