इटली : द्वितीय विश्व युद्ध के बम मिलने से 23 हजार लोगों ने घर छोड़ा

रोम। इटली के फानो कस्बे में एक निर्माण स्थल पर द्वितीय विश्व युद्ध का बम मिलने के बाद कम से कम 23,000 लोगों को यहां से बाहर निकाला गया है।

पाकिस्तान : पंजाब प्रांत में सिख विवाह अधिनियम पारित

द्वितीय विश्व युद्ध का बम

खबरों के मुताबिक़ ‘एनएसए’ एजेंसी के हवाले से बताया कि मार्चे क्षेत्र के समुद्री कस्बे फानो से लोगों को निकालने के लिए करीब 1,000 सैनिकों को भेजा गया था।

बांग्लादेश : विमान दुर्घटना के मृतकों के लिए एक दिवसीय शोक घोषित

राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान के अनुसार, इस कस्बे की जनसंख्या 60,000 है।

‘एएनएसए’ के अनुसार, बम में अगर विस्फोट होता है तो यह 1,800 मीटर के दायरे तक नुकसान का कारण बन सकता है।

बम की 1,800 मीटर रेंज में आने वाले अस्पताल और रेलवे स्टेशन भी खाली कर दिए गए और रेल सेवाओं को रोक दिया गया है।

एएनएसए ने बताया, “सैन्य बम निरोधक विशेषज्ञ इसे निकालने के बाद समुद्र में नष्ट कर देंगे।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV