IT की छापेमारी पर CBDT का बयान, बुरा फँस सकते हैं अनुराग-तापसी

फिल्मेकर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू सहित अन्य फिल्मी हस्तियों से जुड़े परिसरों पर आज लगातार दूसरे दिन आयकर विभाग (IT) ने छापेमारी की। आयकर सूत्रों के मुताबिक़ छापेमारी के दौरान कुछ लॉकरों का पता चला है जिन्हे आयकर विभाग ने ज़प्त कर लिया है।

इस मामले में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का कहना है कि 300 करोड़ रुपये के कथित संदेहास्पद रकम के बारे में अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था। सीबीडीटी ने बताया कि इसके अलावा पांच करोड़ कैश के लेन देन और 20 करोड़ रुपये का बोगस लेन-देन सामने आया है।

सीबीडीटी के मुताबिक़ तीन मार्च को मुंबई की दो अग्रणी प्रोड्क्शन कंपनियों, एक अभिनेत्री और दो टैलेंट मैनेजनमेंट कंपनियों के परिसरों में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी हुई। इसके साथ ही पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

सीबीडीटी ने प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन में हेरफेर से संबंधित साक्ष्य मिलने की भी जानकारी दी। अभिनेत्री तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ की कैश रिस्पिट मिली है जिसकी अभी जांच चल रही है।

LIVE TV