पीएम मोदी के लिए ख़ास तोहफा ला रहे इजरायली प्रधानमंत्री
यरुशलम। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने मित्र और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ख़ास तोहफा देने जा रहे हैं। दरअसल, 14 जनवरी से शुरू हो रही नेतन्याहू की भारत यात्रा के दौरान मोदी को एक खास तोहफे में खारे पानी को पीने लायक शुद्ध बनाने वाले गल-मोबाइल जीप देंगे।
इजरायली प्रधानमंत्री जहां एक ओर अपने चार दिवसीय भारतीय दौरे की तैयारियों में जुटे हैं वहीं दूसरी ओर ख़बरों के मुताबिक जीप भारत के लिए रवाना भी हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत ने इजरायल के साथ 50 करोड़ डॉलर की राफेल डील कैंसल कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि नेतन्याहू भारत के सामने यह मुद्दा उठाएंगे। साथ ही इस दौरे में नेतन्याहू के साथ राफेल के सीईओ के भी भारत आने की संभावना है।
पीएम मोदी इस ‘बुग्गी जीप’ पर कर चुके हैं सैर
इजरायल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने नेतन्याहू के साथ इस बुग्गी जीप में बैठकर भूमध्य सागर के तट की सैर की थी और खारे पानी को पीने लायक बनाने का नमूना भी देखा था। बताया जा रहा है कि जीप की कीमत करीब 70 लाख रुपये है।
देखें वीडियो:-