आईएसएल-4 : घर में बेंगलुरू के खिलाफ जीतने को बेकरार चेन्नयन

आईएसएल-4चेन्नई| यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में आज जब चेन्नयन एफसी और केरला ब्लास्टर्स की टीमें आमने-सामने होंगी तो दोनों की कोशिश जीत की होगी। केरला ने अपने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड को 1-0 से मात दी थी। यह उसकी इस सीजन की पहली जीत थी। चेन्नयन के घर में अब वह इस जीत के रास्ते पर बने रहना

रेने मेयुलेंस्टीन की टीम ने लगातार तीन मैच ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड को हरा अपनी पहली जीत दर्ज की है। कोच को उम्मीद है कि शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में उनकी टीम अब अपने विजयी क्रम और अच्छे प्रदर्शन को बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम की प्राथमिकता अभी भी क्लीन शीट हासिल करना है।

यह भी पढ़ें : ICC की वनडे और टी-20 महिला टीम में एकता बिष्ट इकलौती भारतीय

चेन्नयन किसी भी हालात से मैच जीतने की क्षमता को हाल ही में बेंगलुरू एफसी और एटीके के मैचों में देखा गया था। जॉन ग्रेगोरी की टीम ने पिछड़ने के बाद भी हार नहीं मानी थी और अंत तक लड़ती रही थी।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने जो प्रदर्शन किया उससे टीम से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। चेन्नयन ने केरला के खिलाफ खेले गए आठ मैचों में से सिर्फ दो मैच ही गंवाए हैं, लेकिन कोच ने कहा कि बेहतर रिकार्ड के बाद भी उनकी टीम केरला को हल्के में नहीं लेगी।

यह भी पढ़ें : अगले साल इस महीने में होगी सुदामा प्रीमियर लीग

केरला को हल्के में न लेने के मामले में ग्रेगोरी सही हैं, क्योंकि उनसे एक मैच कम खेलने के बाद भी येलो आर्मी ने गेंद को अपने पास रखने और पास करने के आंकड़ों में उनसे ज्यादा पीछे नहीं है। इससे काफी अंतर का पता चलता है। वहीं चेन्नयन गोल करने के मौकों को 20 प्रतिशत तक भुनाने में सफल रही है, जबकि केरला सिर्फ नौ प्रतिशत तक सफल रही है। यह मैच का रुख तय कर सकता है।

रेने, दिमिटार बेर्बाटोव और प्रीतम कोटाल को उतारने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, लेकिन ग्रेगोरी के पास चुनने के लिए सभी खिलाड़ी मौजूद हैं।

LIVE TV