अपने लड़ाकों को सैलरी देने के लिए ISIS कर रहा मछलीपालन

isis_56bad2d26929cएजेंसी/ सीरिया : आतंकी संगठन आईएसआईएस की हालत अब दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। हाल के दिनों में मिली हार के कारण उसे तेल के व्यापार में भी खासा नुकसान हुआ है। आर्थिक हालत के जर्जर होने के कारण वो अपने लड़ाकों को मछलियां बेचकर सैलरी दे रहा है।

इराकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस्लामिक स्टेट को तेल और गैस के कारोबार से तकरीबन 2.9 बिलियन डॉलर की कमाई होती है। अमेरिका के नेतृत्‍व वाले गठबंधन ने आईएसआईएस के आर्थिक ठिकानों वाले इलाकों पर हवाई हमले किए। इससे आईएसआईएस की तेल उत्‍पादन की क्षमता प्रभावित हुई।

तेल और गैस के कई ठिकानों के हाथ से निकल जाने के बाद आतंकियों की सैलरी में भी कटौती की गई। साथ ही आईएसआईएस को खेती करने को मजबूर होना पड़ा है। इराक की केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार, सुरक्षा बलों द्वारा तेल कुओं पर नियंत्रण कर लेने के बाद आतंकी संगठन को उतरी बगदाद के कई झीलों में मछली पालन कराना पड़ा रहा है।

आईएसआईएस के डर से वहां के कई किसान भाग गए है, तो कई आईएसआईएस की शर्तों पर काम कर रहे है। साथ ही ये आतंकी संगठन मुर्गीपालन औऱ खेती पर भी 10 प्रतिशत लेवी वसूल रहे है। वहीं इराकी सरकार की कार डीलरशिप और फैक्ट्रियों को भी आईएस ने हथिया लिया है। आईएसआईएस की कमाई में एक तिहाई की गिरावट हुई है।

LIVE TV