ISIS को अमेरिका से मिला तगड़ा झटका, टूट गयी रीढ़

ISIS बगदाद । उत्तरी इराक के मोसुल में अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में रविवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के प्रमुख नेता और चार कट्टर आतंकवादी मारे गए।

एक सुरक्षा सूत्र ने कहा कि आईएस के गढ़ मोसुल से 50 किलोमीटर दूर आईएस के नियंत्रण से हाल ही में मुक्त हुए कयारा कस्बे में हुए हवाई हमले में आईएस के चार ठिकाने भी नष्ट हो गए।

ISIS के चार आतंकी ढेर

सूत्र ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर समाचार एजेंसी को बताया कि इन पांच आतंकवादियों में मारा गया आईएस नेता शीर्ष आईएस नेता अबु बकर अल-बगदादी का करीबी माना जाता था।

सूत्र ने इस प्रमुख नेता का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन उसने बताया कि इस हवाई हमले में छह आतंकवादी घायल हुए हैं।

LIVE TV