जल्द आने वाली है ऐसी बीयर जिसके बारे में जानकर ही चढ़ जायेगा नशे का सुरुर

भारत में कई हिस्सों में लोग गांजे या भांग का इस्तेमाल करते हैं। अब कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने गांजे के बारे में सुना तो होगा, पर इसके बारे में उनको सही से कुछ पता नहीं होगा। आपको बताते चलें कि होली पर जिस भांग को मिलाकर आप ठंडाई में मिलाकर पीते हैं, वह और गांजा दोनों एक ही मां के दो बेटे हैं।

 गांजे से बनी बीयर

बस थोड़ा सा अंतर है इन दोनों में। भांग को जहां हम त्यौहार के दिन थोड़ी मस्ती के लिए इस्तेमाल करते हैं, वहीं लोग गांजे को रोजाना नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। अब इसी कड़ी में इसका अपडेटेड वर्जन लोगों के बीच जल्द देखने को मिलेगा। क्योंकि अब विश्व में पहली बार भांग व गांजे से बनी बीयर बाजार में आने वाली है।

दरअसल आप सभी ने कई प्रकार का प्रसाद खाया होगा। बूंदी, लड्डू, बर्फी और भी भिन्न प्रकार का। पर क्या आपने कभी गांजे को प्रसाद के रुप में ग्रहण किया। हां भाई गांजे का प्रसाद, सुनकर आपको हैरानी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः बर्मिघम टेस्ट में कोहली की मेहनत पर फिरा पानी, इंग्लैंड को मिली जीत 

कनाडा में होगी लांच

यह बीयर जल्द ही कनाडा में लांच होगी। हाल ही में कनाडा सरकार ने भांग और गांजे से बने पेय पदार्थों को मंजूरी दी है। इसे लांच करने वाली कंपनी हेक्सो ने मारिजुआना बीयर नाम दिया है।

नहीं है बीयर

हालांकि हेक्सो ने बयान जारी करके कहा है कि यह बीयर नहीं बल्कि एक पेय पदार्थ है, क्योंकि इसमें अल्कोहॉल नहीं है। लेकिन इसकी एक बोतल पीने के बाद लोगों को दूसरी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि एक बोतल से ही इतना नशा हो जाएगा, जो कि दो बोतल से हो।

यह भी पढ़ेंः गोल्फ : टेक सॉल्यूशंस मार्स्टस में भारतीय चुनौती का सामना करेंगे विसेंट

इस देश में लांच हुआ गांजे के फ्लेवर वाला पानी

अमेरिका की कंपनी हेंकिन लेगायूनिटास ने हाल ही में गांजे का स्वादयुक्त बोतलबंद पानी भी कैलेफोर्निया में लांच किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका में अब लोग बीयर पीने से तौबा कर चुके हैं, जिससे इसकी बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है।

LIVE TV