IS कर रहा यूरोप में हमले की तैयारी
एजेंसी/ ब्रसेल्स: इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक इन दिनों रूस, अमेरिका और अन्य सेनाओं के संयुक्त अभियान से परेशान है। इराक के कई क्षेत्रों में इनके आतंकी मारे जा रहे हैं तो इनके ठिकाने ध्वस्त हो रहे हैं मगर इसके बाद भी यह आतंकी संगठन योरप में आतंक की नई कोशिशों में लगा है। इसने योरपीय देशों में और आतंकी भेजे हैं।
बेल्जियम के खतरा विश्लेषण हेतु समन्वय निकाय के प्रमुख द्वारा इस तरह की चेतावनी दी गई हैं इस मामले में ओसीएएम प्रमुख पाॅल वान ने कहा कि ब्रसेल्स हमलों की जांच में तरक्की हुई है।
यह जांच आगे बढ़ी है। इस दिशा में यह बात सामने आई है की साजिशों मं लगा है। माना जा रहा है कि योरप में आने वाले समय में कुछ धमाके हो सकते हैं।