Irrfan Khan की मौत से गमगीन हैं येे निर्देशक,भावुक होकर  शेयर की पोस्ट लिखा- ‘थोड़ी और ताकत लगाता भाई…

मुम्बई।बॉलीवुड एक्टर इरफान खान यारों के यार कहे जाते थे।फिल्म इंडस्ट्री में  उनके कई करीबी दोस्त,चाहे निर्देशक हों या एक्टर्स सभी को कल अचानक धका लगा है ।परिवार हो या फैंस सभी इस वक्त गमगीन हैं,किसी को याकिन ही नहीं हो रहा हैं की अब इस दुनिया में इरफान नहीं हैं।इरफान की मौत से दुखी फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.इरफान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इतनी लंबी लड़ाई के बाद वो थक गए होंगे आराम कर.

 

अनुभव सिन्हा ने लिखा, ”अभी तो टाइम आया था तेरा मेरे भाईस अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता. क्या यार? थोड़ी और ताकत लगाता भाई, पर लगाई तो होगी तूने सारी. ठीक है जा, आराम कर, दो साल बहुत लड़ा तू, थक भी गया होगा. एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते, पर बैठते नहीं हम.”

https://www.instagram.com/p/B_jyiKqpiJr/?utm_source=ig_embed

इरफान खान को लेकर अनुभव सिन्हा का ये मैसेज काफी भावुक कर देने वाला है. बीते दो सालों से न्यूरोएंडक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे इरफान खान ने 29 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर आखिरी सांस ली. हालांकि उनकी मौत की वजह कैंसर नहीं बल्कि कोलोन इन्फेक्शन बना. इरफान खान को इसी इन्फेक्शन के चलते 28 अप्रैल को कोकिलाबेन अस्पताल में  भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद वो कभी वापस लौट कर अपने घर नहीं जा सके. उन्हें अस्पताल के पास ही वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

धोनी की इस सादगी पर फिदा हुए मंदीप सिंह,बोले उनके जैसा कोई नहीं!

आपको बता दें कि इरफान खान इस समय बीमारी के साथ-साथ काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे थे. 25 अप्रैल को ही इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हुआ था. हालांकि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के चलते वो अपनी मां के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके थे. इरफान खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी मां को अंतिम विदाई थी.

LIVE TV