#IPL2018: राजस्थान रॉयल्स ने खोला जीत का खाता, 10 रन से हारी दिल्ली

20-20 क्रिकेट यानि फटाफट खेल, कम समय में ज्यादा मजा और अगर मैच 6 ओवर का हो तो रोमांच का पैमाना नहीं रह जाता। कल राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हो रहे मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ। दूसरी पारी खेलने वाली दिल्ली को 6 ओवर में 71 रन बनाने थे। रोमांच और सस्पेंस अंतिम तक बरकरार रहा लेकिन जीत राजस्थान रॉयल्स की झोली में गई।

दरअसल पहली पारी खेल रही राजस्थान रॉयल्स 18वें ओवर में बल्लेबाजी कर रही थी तभी मौसम ने खेल को बाधित कर दिया और लगभग डेढ घंटा बारिश हुई। जिसके बाद समय और खेल को संतुलित करने के लिए ओवर और रन को कम कर दिल्ली को 6 ओवर में 71 रनों का लक्ष्य दिया गया। लेकिन दिल्ली सभी ओवर खेल के सिर्फ 60 रन ही बना पायी और 10 रन से मैच हार गई। राजस्थान  अपने घर के मैदान जयपुर में जीत का खाता खोलने में सफल रही।

यह भी पढ़े।#IPL2018: रहाणे के सामने होगी ‘गंभीर’ चुनौती, DD और RR में होगी टक्कर

71 रन का पीछा करते हुए दिल्‍ली की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्‍लेबाज कोलिन मुनरो बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद ऋषभ पंत और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने रन बनाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जयदेव उनादकट के ओवर में 14 रन बटोरने के बाद मैक्‍सवेल अगले चौथे ओवर में बेन लॉफलिन के शिकार हो गए। अगले ओवर में ऋषभ पंत के संघर्ष का भी अंत हो गया। उन्‍होंने 20 रन बनाए. राजस्‍थान की ओर से बेन लाफलिन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्‍होंने 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

LIVE TV