#IPL2018: अभी भी बाकी है रोहित शर्मा की उम्मीद, करेंगे जी-तोड़ कोशिश

बेंगलुरूः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपना छठा मैच हारने वाली मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अब भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की आशा है। रोहित का कहना है कि उनकी टीम अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है और वह इस उम्मीद को नहीं खो सकते।

रोहित शर्मा

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार रात को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रनों से हराया। पिछले आठ मैचों में मुंबई की यह छठी हार है और इस कारण उसके प्लेऑफ में पहुंचने के आसार बहुत कम हैं।

यह भी पढ़ेंः गेंदबाजों के सहारे आरसीबी की नईया पार, मुंबई की हुई बुरी हार

मैच के बाद रोहित ने कहा, “हारने वाली टीम होना निराशाजनक है। हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और पावरप्ले में अपने विकेट भी गंवाए। हमारी हार का श्रेय बेंगलोर के गेंदबाजों को जाता है। हम अपनी वही गलतियां दोहराते जा रहे हैं, जो नहीं होनी चाहिए। यह सब हमारी गलती है। मुझे लगता है कि हम अब भी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकते हैं। हम इस उम्मीद को नहीं खो सकते।”

LIVE TV