

देश में कोरोना के काले साए के नीचे अगले सप्ताह शुरू हो रहे आईपीएल के 14वें संस्करण से पहले ही बुरी खबर आ गई है। वानखेड़े स्टडियम के 8 मैदानकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित निकले हैं। गौरतलब है कि इस सीजन आईपीएल के 10 मैच वानखेड़े में खेले जाने हैं। ऐसे में यह खबर सभी आईपीएल टीम्स और फैन्स के लिए निराशाजनक हो सकती है।
ज़ाहिर है कि महाराष्ट्र में कोरोना की लहर पिछले साल की तरह ही एक बार फिर चल चुकी है।अब जब वानखेड़े स्टडियम के स्टाफ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तो यकीनन बीसीसीआई के लिए यह चिंता का विषय है। वानखेड़े स्टडियम में आईपीएल 2021 का पहला मैच 10 अप्रैल को खेला जाने वाला है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटलेस आमने सामने होंगी।

9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 14वें संस्करण का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। बता दें कि पिछले साल कोरोना काल के चलते पिछला सीजन यूएई की ज़मीन पर खेला गया था जिसमें मुंबई की टीम ने खिताब जीता था। पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस छाती बार इस आईपीएल कप को जीतने के लिए उतरेगी।